महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा पर यूरिया खाद बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा के निचलौल व ठूठीबारी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में भारतीय यूरिया खाद बरामद की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 7:38 PM IST
google-preferred

निचलौल/नौतनवा (महराजगंज): पुलिस (Police) प्रशासन से लेकर एसएसबी (ASB) की टीम भारत-नेपाल (Indo-Nepal) पर तस्करी (Smuggling) रोकने के लाख प्रयास कर ले किंतु पगडंडियों के रास्ते पर सख्ती न होने का तस्कर भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निचलौल व नौतनवा थाना (Nichlaul and Nautanwa police station) क्षेत्र में भारतीय यूरिया की खाद (Fertilizer) बरामद होना इसका जीता जागता उदाहरण पेश कर रही है। 

ठूठीबारी में कार्रवाई

ठूठीबारी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सड़कहवा से एक अभियुक्त संजय चौधरी (34 वर्ष) पुत्र राधेश्याम को एक मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स यूपी 56 वी 3055 पर तीन बोरी यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हिरासत में लेकर धारा 110 सीमा शुल्क अधिनियम की कार्यवाही की है। 

9 बोरी भारतीय यूरिया बरामद 

नौतनवा में कार्रवाई

नौतनवा थाने की सम्पतिहा चौकी की पुलिस ने मंगलवार को ग्राम मुडिला के पास से 9 बोरी भारतीय यूरिया व एक लावारिश हालत में मोबाइल बरामद किया है।