महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा विवाद के बीच सोनाली बॉर्डर पर लाखों रूपये की तस्करी का भंडाफोड़

भारत-नेपाल सीमा को लेकर चल रही तनातनी के बीच यूपी पुलिस और एसएसबी की टीम ने सोनाली बॉर्डर पर तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया। पढिये, पूरी रिपोर्ट..

Updated : 20 June 2020, 4:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश पुलिस और सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) की टीम को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने हेरोइन तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का भंडाभोड़ कर एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से लाखों रूपये की हेरोइन बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। 

एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनाली बॉर्डर के पास एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर के पास से बरमाद हेरोइन की कीमत 55 लाख के आसपास बतायी जा रही है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

माना जा रहा है कि तस्करी के इस मामले में कई अन्य लोग भी जुड़े हो सकते हैं। जिन तक पहुंचने के लिये पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां है लग सकती है। इस घटना से संबंधित और विवरण प्राप्त किये जाने बाकी है।  
 

Published : 
  • 20 June 2020, 4:14 PM IST

Related News

No related posts found.