महराजगंज: मनरेगा की आड़ में गरीबों के हक पर डाका, बढ़ता भ्रष्टाचार, शिकायतों का अम्बार

महराजगंज जिले मे मनरेगा योजना विवादों के घेरे में है। योजना के अंतर्गत जरूरतमंद गरीब मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है और उनकी मजदूरी को हड़पा जा रहा है। अधिक जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2022, 5:19 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में मनरेगा के अंतर्गत होने वाला काम आए दिन विवादों से घिरा रहता है। अनेक शिकायतों के बवाजूद इसमे कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। 

ताजा मामला जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बड़हरा शिवनाथ का है।  राजेश यादव ने शिकायत की है कि गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत पोखरे की खुदाई मनरेगा मजदूरों से की जानी थी। लेकिन प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से जेसीबी मशीन से खुदाई करके गरीबो के हक पर डाका डाला गया है। 

इसके अलावा पोखरे के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी शिकायत  बीडीओ, लक्ष्मीपुर से की गई है। 

बीडीओ, लक्ष्मीपुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि निर्माणस्थल पर जांच टीम भेजी दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी।
 
दूसरा मामला बृजमनगंज ब्लॉक के इलाहाबास ग्रामसभा का है। संदीप, रमेश तथा अन्य ने आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत में पोखरे की खुदाई मनरेगा मजदूरों से कराना अनिवार्य था लेकिन कुछ जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई जिससे मजदूरों का हक मारा गया। मामले में बीडीओ बृजमनगंज से शिकायत करने पर भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है।

क्षेत्र के अधिकतर लोगों का मानना है कि उचित कारवाई नहीं होने से भ्रष्टाचारियो का मनोबल बढ़ा हुआ है।

अब देखना है कि जिलाधिकारी मनरेगा कार्यो  में भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों के खिलाफ कब तक कर्रवाई करते है?  

Published :