महराजगंज: मनरेगा की आड़ में गरीबों के हक पर डाका, बढ़ता भ्रष्टाचार, शिकायतों का अम्बार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले मे मनरेगा योजना विवादों के घेरे में है। योजना के अंतर्गत जरूरतमंद गरीब मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है और उनकी मजदूरी को हड़पा जा रहा है। अधिक जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: जिले में मनरेगा के अंतर्गत होने वाला काम आए दिन विवादों से घिरा रहता है। अनेक शिकायतों के बवाजूद इसमे कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। 

ताजा मामला जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बड़हरा शिवनाथ का है।  राजेश यादव ने शिकायत की है कि गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत पोखरे की खुदाई मनरेगा मजदूरों से की जानी थी। लेकिन प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से जेसीबी मशीन से खुदाई करके गरीबो के हक पर डाका डाला गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मनरेगा के नाम भ्रष्टाचार चरम पर, अवैध भुगतान के मामले को लेकर महिला के साथ मारपीट, जानें पूरा मामला

इसके अलावा पोखरे के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी शिकायत  बीडीओ, लक्ष्मीपुर से की गई है। 

बीडीओ, लक्ष्मीपुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि निर्माणस्थल पर जांच टीम भेजी दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी।
 
दूसरा मामला बृजमनगंज ब्लॉक के इलाहाबास ग्रामसभा का है। संदीप, रमेश तथा अन्य ने आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत में पोखरे की खुदाई मनरेगा मजदूरों से कराना अनिवार्य था लेकिन कुछ जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई जिससे मजदूरों का हक मारा गया। मामले में बीडीओ बृजमनगंज से शिकायत करने पर भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: डीसी मनरेगा की नाक के नीचे होता रहा भ्रष्टाचार, जांच के बाद प्रधान व सेक्रेटरी सहित 4 पर सरकारी धन के गबन की FIR दर्ज

क्षेत्र के अधिकतर लोगों का मानना है कि उचित कारवाई नहीं होने से भ्रष्टाचारियो का मनोबल बढ़ा हुआ है।

अब देखना है कि जिलाधिकारी मनरेगा कार्यो  में भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों के खिलाफ कब तक कर्रवाई करते है?  










संबंधित समाचार