महराजगंजः निचलौल में अनियंत्रित बाइक पुल से टकराई, युवक घायल

महराजगंज जनपद के निचलौल अंतर्गत झुलनीपुर खड्डा नहर पटरी मार्ग स्थित बैठवलिया गांव के पास 14/7 पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2024, 1:02 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): जनपद महराजगंज के स्थानीय थाना क्षेत्र निचलौल (NIchlol) अंतर्गत झूलनीपुर (Jhulnipur) खड्डा नहर पटरी मार्ग स्थित गांव बैठवलिया के पास देर रात 14/7 पुल से एक अनियंत्रित बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल (Chc Nichlol) में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक थाना निचलौल क्षेत्र के बजही गांव (Bajhi Village) निवासी रसिंदर सिंह (32 वर्ष) किसी आवश्यक घर के कार्य के लिए बाइक से झूलनीपुर की ओर गए हुए थे, जहां से वह देर रात वापस घर लौट रहे थे।

रास्ते में बैठवलिया गांव के पास 14/7 पुल के पास पहुंचे थे कि इसी बीच बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। इस दौरान बाइक सवार युवक घायल हो गया।