महराजगंज: पनियरा में मरीज छोड़कर जा रही अनियंत्रित एंबुलेंस पलटी, बाल–बाल बचे चालक

पनियरा में अनियंत्रित एंबुलेंस पलटने से ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। हालाकि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2024, 5:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: (Mahrajganj) पनियरा थाना (Paniara Police Station) क्षेत्र के पनियरा परतावल मार्ग (Paniara Parataval Road) पर पनियरा कस्बा में एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट के पास सरकारी एंबुलेंस (Govt Ambulance) अनियंत्रित होकर पलट (Overtuned) गई। जिसमें चालक (Driver) और उसका सहयोगी बाल बाल बच गए है। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा (Primary Health Center Paniara) से संचालित एम्बुलेंस यूपी 32 ई 65018 बीती रात लगभग 3:00 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा से रेफर एक मरीज को जिला अस्पताल छोड़ने के लिए गया था।

जहां से वापस लौटते समय बुधवार सुबह एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट के पास सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप में लड़ने से बचाने का प्रयास किया तो एम्बुलेंस सड़क के उत्तर तरफ नाली निर्माण के लिए खोदे गए  गड्ढे में पलट गया। गनीमत रहा कि एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था इस बड़े हादसे को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।