महराजगंज: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत, गांव-घर में पसरा मातम
तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। दोनों मृतक बच्चे सगे भाई थे। बच्चों की मौत से परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव-घर में मातम छा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनचिरैया गांव में स्थित एक परिवार पर दुखों का भारी पहाड़ टूट पड़ा। आंगन में खेल रहे दो मासूम खेलते-खेलते तालाबा तक जा पहुंचे और तालाब में डूबकर दोनों मासूम भाइयों की मौत हो गई। दो बच्चों की दर्दनाक मौत से पूरे घर-गांव में मातम पसर गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोनचिरैया गांव में आज दोपहर लगभग एक बजे के आसपास सोनू राय के दोनों लड़के घर के बाहर पेड़ की छांव में खेल रहे थे। दोनों की उम्र क्रमश 3 साल और उम्र 5 साल है। खेलते खेलते दोनों बच्चे घर के पास ही तालाब के पास पहुंच गए और पानी में चले गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, परिवार के खड़े हुए रोंगटे
जब खेलते हुए बच्चे वहां नहीं दिखे तो परिजन बच्चों की तलाश करने लगे। कुछ देर बाद दोनों बच्चे तालाब में डूबे मिले।
तालाब से लाकर दोनों बच्चों को आनन फानन में उनके परिजन कोल्हुई कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है तालाब में डूबने के कुछ देर बाद शरीर में पानी भर जाने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पीड़ित परिवार के घर मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: एक जीवन बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक ने गंवाई अपनी जान, जानिये पूरा मामला