Maharajganj: दीवानी न्यायालय फरेंदा में अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवार, कुल 12 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

डीएन संवाददाता

दीवानी न्यायालय फरेन्दा में बार एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया में पहले दिन कुल 12 अधिवक्ताओ ने नामांकन किया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट

नामांकन दाखिल करते अधिवक्ता
नामांकन दाखिल करते अधिवक्ता


फरेन्दा (महारजगंज): दीवानी न्यायालय फरेन्दा में बार एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। अलग-अलग पदों के लिये पहले दिन कुल 12 अधिवक्ताओ ने नामांकन किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये।  

बार एसोसिएशन के चुनाव में दीवानी न्यायालय फरेन्दा के अध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता सुधेश मोहन श्रीवास्तव औ रवींद्र नाथ उपाध्याय ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। जबकि मन्त्री पद के लिये अरविन्द उपाध्याय, हरिओम श्रीवास्तव, अश्वनी पाठक व सुरेन्द्र पाण्डेय ने नामांकन भरा।

पहले दिन उपाध्यक्ष पद के लिये उमाकान्त यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए ब्रम्हानंद मिश्र ने पर्चा भरा। सयुंक्त सचिव प्रकाशन पर ओमकार मौर्य, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिये शशांक त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष के लिये विनय कुमार श्रीवास्तव व पुस्तकालय के लिये अजीत मणि त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल किया। 

उक्त जानकारी चुनाव प्रभारी विनोद मणि ने त्रिपाठी ने देते हुये  बताया कि 21 दिसम्बर को भी पर्चा दाखिल होगा और चुनाव 24 दिसम्बर को होगा एवं उसी दिन शाम को 3 बजे से मतगणना व परिणाम भी घोषित होगा। 










संबंधित समाचार