महराजगंज: ट्रक खरीदकर इस तरह फंसा ट्रांसपोर्टर, चेचिस नंबर में गड़बड़ी के साथ ट्रक निकला ब्लैकलिस्टेड, जानिये पूरा मामला
महराजगंज का एक ट्रांसपोर्टर ट्रक खरीदकर फंस गया। खरीदे गये ट्रक का चेचिस नंबर में न केवल गड़बड़ी मिली बल्कि ट्रक भी ब्लैकलिस्टेड निकला। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कैसे हुआ मामले का खुलासा
महराजगंज: एक ट्रांसपोर्टर को ट्रक खरीदना भारी पड़ गया। ट्रक के चेसिस नंबर में बड़ी गड़बड़ी मिली और ट्रक भी ब्लैकलिस्टेड पाया गया। कोल्हुई थाना क्षेत्र का ट्रक खरीदार जब ट्रक का फिटनेस बनवाने गोरखपुर आरटीओ ऑफिस पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ।
जानकारी के मुताबिक करुआवल निवासी राजेन्द्र यादव ने अठारह माह पूर्व नौतनवा के एक व्यक्ति सुशील कुमार पाठक से 9 लाख 75 हजार रुपये में ट्रक खरीदा। ट्रक को उसने गोरखपुर आरटीओ आफिस से अपने नाम ट्रांसफर भी करा लिया। यहां तक कि हर माह टैक्स भी जमा हो रहा था।
इसी माह की 18 तारीख को जब वह ट्रक का फिटनेस बनवाने गोरखपुर आरटीओ ऑफिस गया तो खरीददार को वहाँ पता चला कि इस नंबर का ट्रक ब्लैक लिस्टेड है और नागालैंड में रजिस्टर्ड है।
इतना सुनते ही ट्रक खरीददार राजेन्द्र के हाथ पांव फूल गये। उसने तत्काल ट्रक बेचने वाले से संपर्क किया। बेचने वाले ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हमने ट्रक बेच दिया और हमारा काम खत्म हो गया। जो भी मामला है खुद देखो।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, ट्रक की चपेट में आने से एक और युवक की दर्दनाक मौत
आखिरकार थक-हारकर पीड़ित राजेन्द्र कोल्हुई पुलिस की शरण में गया और सारे मामले से पुलिस को अवगत कराया। मामले को लेकर उसने पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल बेचने वाले सुशील कुमार पाठक व कुलदीप सिंह के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 व 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।