राजकीय पशु चिकित्सालय घुघुली पड़ा बीमार, इलाज बिना खाली हाथ लौट रहे पशुपालक

महराजंगज जनपद का घुघुली राजकीय पशुचिकित्सालय खुद ही बीमार पड़ गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2024, 4:04 PM IST
google-preferred

घुघुली (महराजगंज): डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण राजकीय पशु चिकित्सालय घुघुली खुद बीमार पड़ गया है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को राजकीय पशु चिकित्सालय घुघुली पर दोपहर 1:00 बजे ही ताला लटकता पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ब्लॉक परिसर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय घुघली के 74 ग्राम सभाओं के पशुपालकों के पशुओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाला यह पशु अस्पताल खुद बीमार सा महसूस हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब ब्लॉक परिषद में पहुंची तो तमाम खामियां उजागर हुई।

 खुलने का समय

राजकीय पशु चिकित्सालय घुघुली के बॉर्डर पर सुबह 9:30 बजे से 4:00 बजे तक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट के बैठने का समय निर्धारित है, लेकिन वहां ताला लटकता मिला।  

निराश लौटे पशुपालक 

राजकीय पशु चिकित्सालय पर दोपहर 1:00 बजे अपनी बकरी को लेकर पहुंचे पशुपालक को बिना इलाज कराए लौटना पड़ा।

मडार बिंदवलीयां के पशु पालक सुनील प्रजापति अपनी बकरी का इलाज करने पहुंचे तो उन्हें अस्पताल पर ताला लटका मिला। सुनील ने बताया कि कभी कभार ही यह अस्पताल खुला मिलता है।

No related posts found.