महराजगंज: घर का दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी

श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत पिपरपाती गांव के एक घर में लाखों की चोरी हुई। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर घर से लाखों की नगदी, 2 अगूंठी, 1 चैन, टीका सहित कई अन्य सामान लेकर फरार हो गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2017, 5:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी में लूटपाट और आपराधिक घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी कड़ी में महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत पिपरपाती गांव के एक घर में लाखों की चोरी हुई। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर उनके घर से लाखों की नगदी, 2 अगूंठी, 1 चैन, टीका सहित कई अन्य सामान लेकर फरार हो गये। 

यह घटना बुधवार देर रात की है जब घरवाले गहरी नींद में सो रहे थे। आधी रात को जब घरवालों की नींद खुली तो उनके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर का सामान बिखरा देख उन्होंन घर के सभी लोगों को जगाया तब तक चोर सारा सामान लेकर फरार हो चुका था। 

इस बात की सूचना घरवालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है। 
 

No related posts found.