महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दर्जनों किसानों में भारी दहशत, जानिये आखिर क्यों चौपट हो रही उनकी फसल

महराजगंज जनपद में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दर्जनों किसान इन दिनों भारी दहशत में जी रहे हैं। खून-पसीना बहाकर तैयार उनकी फसल चौपट हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 October 2023, 3:55 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलासपुर गांव के दर्ज़नों किसानों इन दिनों दहशत में जी रहे हैं। उनकी रात की नींद उड़ी हुई है और फसल की रखवाली के लिए वे रात-दिन जगने को मजबूर हैं। शासन-प्रशासन भी उनकी परेशानी जानने के बाद भी गहरी नींद में सो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेलासपुर गांव के दर्जनों किसानों की फसल को जंगली जानवर भारी नुकसान पहुंचा रहे है। खड़ी फसल को जानपर चौपट कर रहे है, जिस कारण किसान खासे परेशान हैं और वे दिन रात खेत की रखवाली करने को मजबूर है।

बेलासपुर ग्राम सभा के वीरेंद्र, गुलाम अली, राजेश साहनी, इंसान अली, रामप्रीत, तीरथ,शिवमंगल, आरिफ समेत दर्ज़नों किसानों ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत मे बताया कि उनके खेत जंगल से सटे हैं। उनके खेतों में खड़ी फसल को जंगली जानवर बहुत ही नुकसान पहुंचाते है।

किसानों ने बताया कि पहले जंगल से सटे खेतों के इर्द-गिर्द तार का बाड़ लगा हुआ था, जिससे काफी हद तक फसल सुरक्षित रहती थी। लेकिन विगत कई सालों से ये बाड़ और पिलर टूट गए है। जानवर खेत की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे।

गांव के प्रधान अजीजुल्लाह ने बताया कि गांव के लोग अपना अन्य काम छोड़कर दिन-रात की पाली बनाकर खेत की रखवाली करने को मजबूर है। कई बार जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के बारे मे बात की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। 

किसानों ने प्रशासन से जंगल किनारे फिर से तार के बाड़ लगाने की मांग की है ताकि उनके फसलों का नुकसान काफी कम हो सके।

Published : 
  • 11 October 2023, 3:55 PM IST

Related News

No related posts found.