Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जेवर साफ करने वाले ठगों ने बातों में उलझाकर आभूषण उड़ाए

जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आज थाना बृजमनगंज क्षेत्र में एक घर से जेवर साफ करने के बहाने से आभूषण उड़ा ले गए। ठगी होने की जानकारी भी परिवार के लोगों को बहुत बाद में हुई जिसके बाद लोगों ने ठगों की खोजबीन की लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जेवर साफ करने वाले ठगों ने बातों में उलझाकर आभूषण उड़ाए

बृजमनगंज (महराजगंज): जिले के थाना बृजमनगंज के क्षेत्र लेहड़ा बाजार में जेवर साफ करने वाले पाउडर का प्रचार करने वालों ने आभूषण उड़ा लिए। लोगों ने ठगों को ढूढ़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक ठग भागकर जा चुके थे। 

यह भी पढ़ें: पुलिस ने की छापेमारी, फर्जी टिकट बनाने वाले दुकानदार को रंगे हाथों दबोचा

जेवर साफ करने वाले पाउडर के प्रचार के बहाने महराजगंज के बृजमनगंज के क्षेत्र लेहड़ा बाजार में सोनू के यहां ठगों ने ने महिलाओं को अपनी बात समझाई। जिसके बाद जेवर साफ करने की पुष्टि करने के लिए जेवर मांगे और साफ करने का तरीका बताने लगे। इसी दौरान किसी समय साफ करने के लिए मंगाए गए बर्तन से जेवर निकाल लिया। महिला को खाली बर्तन दे दिया और कहा कि अब कुछ देर में ही जेवर पूरी तरह साफ हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: प्रदेश में खस्‍ताहाल कानून व्‍यवस्‍था को लेकर राज्‍यपाल से मिले अखिलेश यादव, योगी सरकार पर जोरदार हमला

ठगों के चले जाने के बाद महिला ने बर्तन में जेवर चेक किए तो आभूषण गायब थे। इसकी जानकारी महिला ने परिजनों को दी। परिवारीजनों ने ठगों को आसपास बहुत खोजने की कोशिश की लेकिन तबतक वह फरार हो गए थे। पुलिस को सूचना दिए जाने की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

यह भी पढ़ें: पूर्व एमएलसी और प्रख्‍यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वाईडी सिंह का निधन

Exit mobile version