महराजगंज: भीषण आग और तबाही का दिल दहलाने वाला मंजर, पांच किमी में फैली आग का भारी तांडव, दहशत के बीच रोते-बिलखते ग्रामीण, देखिये वीडियो

महराजगंज जनपद में भीषण गर्मी के बीच जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में भीषण आग के तांडव से लोग भारी दहशत में हैं। यहां किसानों और लोगों को रोते-बिलखते देखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2022, 4:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भीषण गर्मी के बीच जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में भीषण आग के तांडव से लोग भारी दहशत में हैं। भीषण आग के कारण यहां कोहराम मचा हुआ है। आग लगभग पांच किलोमीटर क्षेत्रफल में फैल चुकी है। लोग बेहद भयभीत हैं। कुछ लोगों को आग की दहशत के बीच रोते-बिलखते पाया गया। ग्रामीणों का दावा है कि इस आग से एक मकान और झोपड़ी जलकर राख हो गई है। 

भीषण आग का यह मंजर सदर कोतवाली के पकड़ी खुर्द गाँव के सिवान में  सामने आयी है। बड़हरा से पकड़ी खुर्द के सिवान में लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में आग फैल चुकी है और यह लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों में भारी भय और दहशत का माहौल है।

भीषण आग ने कई किसानों के सपनों को जला दिया है। उनके खेत खलिहान और वहां खड़ी फसलें धूं-धूं कर जल रही है।

बताया जाता है कि गेहूं की फसल कटने के बाद कुछ लोग उसके डंठल को जला रहे हैं।जिससे हर तरफ आग कहर बरपा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में गांव वालों ने कहा कि जंगल गुलहरिया के रहने वाले कोइल खान का मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। वही नन्दलाल, दास,साधु की झोपड़ी भी आग ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे उनकी पूरी झोपड़ी देखते देखते राख में बदल गई।

आग ने किसानों के हरी फसलों का जमकर नुकसान किया है। साथ ही साथ सिवान में रखे गए सिंचाई के लिए कई इंजन भी जल गए है। पिपरहिया, करैला अजगरहा,जंगल गुलहरिया में जमकर आग ने तांडव मचाया है। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

No related posts found.