महराजगंज: संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद सुलझाने में लापरवाही पर लेखपालों को फटकार

जिले के कोठीभार थाना परिसर में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी से लेकर जिले के एसपी और एडिशनल एसपी ने कार्यक्रम में पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया। साथ ही समाधान दिवस में स्‍थानीय लोगों की समस्‍याओं को सुना गया। पढ़ें पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2019, 3:28 PM IST

महराजगंज: जिले के कोठीभार थाना परिसर में शनिवार को सम्‍पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्‍याय,एसपी रोहित सजवान और एडिशनल एसपी आशुतोष शुक्‍ला ने थाने का निरीक्षण किया। 

समाधान दिवस में समस्‍याओं को सुनते अधिकारी

समस्‍या समाधान दिवस में डीएम ने भूमि विवाद के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि भूमि विवाद के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले के निचलौल ब्लाक के बलाईखोर के लेखपाल रामजीत को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दिया है। 

बंदी गृह का निरीक्षण करते अधिकारी

इस दौरान समाधान दिवस पर आए मामलों को जल्‍द न सुलझाए जाने पर लेखपालों को भी फटकार लगाई है। उन्होंने समाधान दिवस में आए अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। 

थाने के अभिलेखों का निरीक्षण करते अधिकारी

इसके बाद डीएम और एसपी ने थाने परिसर, बन्दी गृह, मालखाने, अभिलेख आदि का निरीक्षण किया। समाधान दिवस में सात मामले आये थे। 
 

Published : 
  • 6 July 2019, 3:28 PM IST