Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सीओ सदर को धक्का दे ज़बरन ब्लॉक में घुसे भाजपाई, पुलिस की जमकर हुई छिछालेदर

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में निर्दल को रोकने के लिए गेट पर खड़े सीओ सदर को भाजपाइयों ने धकेल किनारे किया। इस घटना में सीओ सदर बाल-बाल गिरने से बचे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सीओ सदर को धक्का दे ज़बरन ब्लॉक में घुसे भाजपाई, पुलिस की जमकर हुई छिछालेदर

महराजगंज: जिले में आज ब्लॉक प्रमुख के चुनावों को लेकर हलचल जारी है। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान कुछ जगहों पर अलग-अलग घटनाएं देखने को मिली हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख चुनाव में निर्दल को रोकने के लिए गेट पर खड़े सीओ सदर को भाजपाइयों द्वारा धक्का देने का मामला सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

सदर ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान निर्दल प्रत्याशी को अंदर जाने से रोकने के लिए जिले के भाजपाई इतने व्याकुल दिखे की अपने लावा लश्कर के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात बकायदा पीएसी के साथ लगे सीओ सदर अजय सिंह चौहान को धक्का और धकेलते, बैरिकेडिंग तोड़ते  हुए दूर कर दिया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

इस घटना में फिलहाल सीओ सदर बाल-बाल गिरने से बच गए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अंदर सब लोग घुस गए लेकिन विपक्षि प्रत्याशी को नामांकन करने से रोक नहीं पाए।

Exit mobile version