

महराजगंज जिले के धानी बाजार में एक अभियुक्त को न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना भारी पड़ गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
धानी बाजार (महराजगंज):: न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना अभियुक्त को भारी पड़ गया ,बार बार न्यायालय के आदेश के बावजूद अभियुक्त के हाजिर न होने पर पुलिस ने अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र ग्राम सभा घीवपीड़ टोला चक्करवा निवासी मंगेश यादव पुत्र जोखन यादव को मुकदमा अपराध संख्या 145/21धारा 363 आईपीसी के तहत जो कई महीनों से उक्त मुकदमा में फरार चल रहा था।
न्यायालय के बार बार आदेश पर हाजिर ना होने पर धारा 82 के तहत अभियुक्त के घर पर नोटिस तालीम कराकर चस्पा किया गया चौकी प्रभारी मंगल सिह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आभियुक्त के हाजिर ना होने पर नोटिस चस्पा किया गया फिर भी अभियुक्त हाजिर नही हुआ तो जल्द ही कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।
No related posts found.