महराजगंज: पकड़ी रेंज में परमिट से ज्यादा कटा सागौन का पेड़, वन विभाग की छापेमारी

डीएन संवाददाता

जनपद के पकड़ी रेंज में परमिट से ज्यादा पेड़ कटवाने के दौरान वन विभाग के एसडीओ ने छापेमारी कर के पेड़ को देख–रेख में दे दिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

वन विभाग की छापेमारी
वन विभाग की छापेमारी


महराजगंज: पकड़ी रेंज के भैंसहियां गांव में निजी लगाए गए सागौन के पेड़ को परमिट से ज्यादा कटवाने के दौरान वन विभाग के एसडीओ अनुराग तिवारी रेंजर मोहन सिंह के साथ मय फोर्स छापेमारी करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: वन विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद, तस्करो में मची खलबली

इस दौरान वहां पर 10 पेड़ का परमिट था और 54 पेड़ काटे पाए गए। इस दौरान पेड़ो को जब्त कर जिसने पेड़ कटवाया उसको देख–रेख दे दिया गया है। जुर्माना वसूल करने की प्रक्रिया के दौरान वन विभाग के कर्मी आगे की कार्यवाही में जुट गए है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भाजपा नेता के घर वन विभाग की छापेमारी, साखू-सागौन की कीमती लकड़ियां बरामद










संबंधित समाचार