महराजगंज: अवैध खनन के खिलाफ बड़ा विभागीय एक्शन, 8 वाहन जब्त, माफियाओं की उड़ी नींद, जानिये पूरी कार्रवाई

महराजगंज जनपद में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 8 वाहनों को जब्त किया गया। माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2023, 7:09 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध  खनन विभाग में बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 8 वाहनों को जब्त कर दिया। माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की विभागीय कार्रवाई जारी है।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में खनन अधिकारी मो. असद ने बताया कि कोठीभार व घुघली में अलग-अलग कार्यवाही में कुल 8 वाहनों को जब्त किये गये। 

उन्होंने बताया कि कोठीभार थाना के शेषपुर गाँव में दो ट्राली पर बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिसे नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा 151 में वाहनों चालकों का चालान करते हुए वाहन मालिक शनिदेव चौहान पुत्र सूर्यभान चौहान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दायर कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। एक अन्य ट्राली को जब्त करने के उपरांत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

खनन अधिकारी ने बताया कि घुघली में नायब तहसीलदार विवेकानंद दूबे और घुघली थाना की पुलिस टीम द्वारा मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया और 04 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक वाहन चालक फरार होने में सफल रहा। 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार वाहन चालक मोतीलाल पुत्र सिब्बन चौधरी, दिनेश यादव पुत्र छोटेलाल, रणविजय पुत्र रामआसरे और केदारनाथ पुत्र स्व. रामप्रीत का चालान करते हुए, वाहन मालिकों के विरुध्द मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बालक्षत्र घाट तहसील सदर से तीन नावें भी अवैध खनन के मामले में पकड़ी गयीं, जिन्हें मौके पर भी नष्ट कर दिया गया। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Published : 

No related posts found.