महराजगंज: दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं के चैम्बर्स में फिर चोरी, आक्रोशित वकीलों ने बार संगठन से की शिकायत

दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित वकीलों के चैंबर्स में फिर चोरी की घटना सामने आयी है। दिलचस्प बात यह है कि यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होते हैं, इसके बावजूद भी चोरी होने से कई सवाल उठ खड़े हुए है। पूरी खबर..

Updated : 28 May 2018, 1:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: दीवानी न्यायालय परिसर में फिर एक बार चोरी की वारदात सामने आयी है। इस परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होने के बावजूद भी चोरी की वारदात समाने आने से अधिवक्ताओ में काफी आक्रोश है। ताजे मामले में चोरों ने यहां स्थित कई चैंबरों में सेंध लगाई और कई जरूरी कागजात समेत हजारों का सामान ले उड़े।

 

चोरों ने खंगाले वकीलों के बक्से, फाइलें भी उड़ा ले गये

 

बीती रात हुई चोरी की इस घटना में अधिवक्ता रामरक्षा भारती के चैंबर नंबर 69-70 से चोर हजारों का सामान और मुवक्किलों के जरूरी कागजात ले गये। चोरी की घटना के बाद वकीलों में हड़कंप मचा हुआ है। वकीलों ने मामले की शिकायत बार एसोसिएशन से की है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ता कैम्पस में चोरी की यह तीसरी घटना है। अधिवक्ताओं का कहना है कि सबसे बड़ी बात यह है कि इस कैम्पस में पीएसी के जवानों समेत गार्डों की हर वक्त मौजूदगी रहती है, ऐसे में वकीलों के चैंबर्स से चोरी की घटना समझ से परे है।

Published : 
  • 28 May 2018, 1:12 PM IST

Related News

No related posts found.