

महराजगंज जनपद की सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का सियासी करवां लगातार बढ़ता जा रहा है। शिक्षा मित्र, बीएड TET के अचयनित बेरोजगार और अनुदेशक कल्याण समिति के बाद सपा यूथ ब्रिगेड के युवाओं की फौज सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में उतरी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद की सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का सियासी करवा लगातार बढ़ता जा रहा है। कई संगठनों, दलों और नेताओ के समर्थन के बाद उनके पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिये सामने आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है। मगंलवार को सपा यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मो. शमीम खान के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में युवाओं की फौज उतर आयी।
सपा यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मो. शमीम खान के नेतृत्व में सिसवा विधानसभा के निचलौल में उतरी युवाओं की फौज ने क्षेत्र में घर-घर जाकर जनता और युवाओं से सुशील कुमार टिबड़ेवाल को उनके चुनाव चिन्ह साइकिल पर वोट देने की अपील की।
इससे पहले मंगलवार को ही सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन देने के लिये बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र, बीएड TET के अचयनित बेरोजगार और अनुदेशक कल्याण समिति के नौजवान खुलकर सामने आये। उन्होंने सुशील कुमार टिबड़ेवाल का बकायदा अपना लिखित समर्थन पत्र भी सौंपा और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाये।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ और बीएड टेट 2011 अचनियत बेरोजगार एसोसिएशन ने सुशील कुमार टिबड़ेवाल को दिये अपने लिखित समर्थन पत्र में उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस चुनाव में एक-एक शिक्षा मित्र व युवा उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है।
No related posts found.