महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर ट्रकों से अवैध कमाई करने वाले पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

डीएन ब्यूरो

भारत-नेपाल सीमा पर ट्रकों की कटिंग करवा कर नेपाल भेजने और लाखों के वारे-न्यारे करने के मामले में एसपी आरपी सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

सीमा पर ट्रकों के जरिये होती है अवैध कमाई  (फाइल फोटो)
सीमा पर ट्रकों के जरिये होती है अवैध कमाई (फाइल फोटो)


महरजगंज: नौतनवा और सोनौली बार्डर के थानों के सिपाहियों को सीमा पर ट्रकों की कटिंग करवाना बेहद महंगा साबित पड़ा। एसपी आरपी सिंह ने नौतनवा थाने के 7 और सोनौली थाने के 3 हेड कांस्टेबलों समेत 14 सिपाहियों को इस मामले में लाइन हाजिर कर दिया । 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सीओ से अभद्रता करने वाले तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

बार्डर से ट्रकों की कटिंग करवा कर भेजते थे नेपाल, कमाते थे लाखों

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का गिरोह, 4 चोर समेत बाइक बरामद

पिछले 6 महीने से बार्डर पर पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रकों की कटिंग की शिकायत की खबर एसपी महराजगंज को मिल रही थी। इस पर सक्त कदम उठाते हुए एसपी आरपी सिंह ने कुल 14 हेड कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है। 
 










संबंधित समाचार