महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता ने आखिर क्यों की बृजमनगंज थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई, जानिये पूरा मामला
छेड़खानी के मुकदमे से जुड़े एक मामले में बृजमनगंज थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): छेड़खानी से जुड़े मुकदमे में आरोपित के पुत्र को थाने में बैठाकर रुपये की मांग करना बृजमनगंज के थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह को मंहगा पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर एसपी प्रदीप गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह को देर रात लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक मुर्गी फार्म पर अंडा खरीदने गई नाबालिग किशोरी के साथ कुछ दिनों पहले छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था। इस केस में पुलिस ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी बीच आरोपी पक्ष की ओर से थानेदार द्वारा आरोपी के पुत्र को जबरन थाने में बैठाने और छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये की मांग करने की शिकायत की गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नवागत एसपी का पहला शिकार बने मिठौरा चौकी इंचार्ज केके गुप्ता
इस मामले में फरेंदा सीओ सुनील दत्त दुबे को जांच सौंपी गई थी। शुक्रवार को जांच के बाद शिकायत की पुष्टि होने पर बृजमनगंज के थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इससे पहले भी थानेदार पर कई आरोप लग चुके हैं जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता की फिर बड़ी पहल, अब व्यापारियों को भी मिल सकेगी पुलिस सुरक्षा, जानिये नया ऐलान