महराजगंज: SP प्रदीप गुप्ता ने की इन 18 थानों के लिये नई सुविधाओं की घोषणा, निरीक्षण पर कई निर्देश

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने नगर के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह के साथ आज महिला थाना और सदर कोतवाली का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने इन 18 थानों के लिये नई सुविधाओं की घोषणा।



महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने नगर के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह के साथ आज महिला थाना और सदर कोतवाली का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति के दौरान 18 थानों के लिये नई सुविधाओं की घोषणा भी की। 

18 थानों में पिंक शौचालय का होगा निर्माण

इस दौरान उन्होंने 18 थानों में पिंक शौचालय बनने के जगहों का चिन्हित किराये हैं। इसके जगहों को चिन्हित कराने के साथ उन्होंने बताया कि 25 तारीख को इसका उद्धघाटन होगा और 2 महीने के अंदर काम को पूरा कर लिया जायेगा। बता दें कि मिशन शक्ति के तहत 18 थानों में पिंक शौचालय का निर्माण होना है। 

पुलिस अधीक्षक ने महिला थानेदार को दी ये नसीहत

शौचालय के निर्माण से दूर दराज से आये लोगों को काफी आराम मिलेगा। महिला थाने में निरीक्षण करने आये पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जाते जाते महिला थानेदार कंचन रॉय को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि थाने से कोई शिकायत का मौका नहीं आना चाहिए, इसलिए अच्छे से काम काज को देखा जाये। 










संबंधित समाचार