Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: फुटबॉल प्रतियोगिता में सिसवा और बिहार की टीम ने सेमीफाइनल में जीत की दर्ज, अब फाइनल में होगी टक्कर

स्थानीय महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में रायल स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के खेल में सिसवा और बिहार की टीम ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: फुटबॉल प्रतियोगिता में सिसवा और बिहार की टीम ने सेमीफाइनल में जीत की दर्ज, अब फाइनल में होगी टक्कर

महराजगंजः ठाकुर शिवकुमार सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के खेल में सिसवा और बिहार की टीम ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दिन पहला मैच यंग स्पोर्टिंग क्लब मऊ और आदिवासी हास्टल स्पोर्टिंग क्लब बिहार और दूसरा मैच रायल स्पोर्टिंग  क्लब सिसवा और मां कामाख्या स्पोर्टिंग  क्लब बक्सर बिहार के बीच खेला गया। पहला मैच यंग स्पोटिग क्लब मऊ और आदिवासी हॉस्टल कल्ब बिहार के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ तक दोनों टिम आपस से गोल मारने के लिए जूझती रही, मगर दोनों टीमें गोल ना मार सकी। 

दुसरा मैच रायल स्पोर्टिंग क्लब सिसवा और मां कामाख्या स्पोर्टिंग क्लब बक्सर बिहार के बीच खेला गया। जिसमे पहले हाफ के सोलहवें मिनट में सिसवा के जर्सी नम्बर 15 के खिलाड़ी मुकेश ने शानदार गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली। दुसरे हाफ के उपरांत प्रारंभ हुए मैच के आखरी समय तक मां कामाख्या स्पोटिग क्लब बक्सर बिहार की टिम एक भी गोल ना मार सकी। जिसमे रायल स्पोटिग क्लब सिसवा 1-0 से मैच जीत दर्ज करते हुये फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि

पहला मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरजेश जायसवाल रहे। वही दुसरे मैच के अतिथि पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल रहे। इस दौरान पूर्व पीटीआई छेदी प्रसाद, सुधीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार मल्य, आफिफ अंसारी, गुड्डू रायनी, गणेश खरवार, सूरज चंदन, दिनकर, मंजूर, सकील अहमद, सोनू निषाद, दिनेश निषाद सहित अन्य दर्शक मौजूद रहे।

Exit mobile version