महराजगंज: सड़क के चौड़ीकरण से भयभीत कारोबारी जिलाधिकारी से मिले

DN Bureau

सड़क के चौड़ीकरण की योजना के कारण नगर के व्यापारियों को अपनी दुकानें टूटने का भारी डर सता रहा है। इसलिए सभी व्यापारियों ने मिलकर जिलाधिकारी से उनको बचाने की गुहार लगायी।

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर व्यापारी
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर व्यापारी


महराजगंज: सड़क के चौड़ीकरण की योजना के कारण नगर के व्यापारियों को अपनी दुकानें टूटने का भारी डर सता रहा है। कारोबार तबाह होने की आशंका से भयभीत दर्जनों कारोबारी आज जिलाधिकारी से मिले और समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से नो एंट्री, बाईपास, ओवरब्रिज आदि वैकल्पिक व्यवस्था अपनाकर उन्हें राहत देने की भी मांग की।

 गौरतलब है कि मैन चौराहे पर रोड चौडीकरण का काम हो रहा है, इस कारण कई दुकानों के टूटने की आशंका है। दर्जनों व्यापारी इस कारण प्रभावित हो सकते हैं। इसलिये आज उन्होंने जिलाधिकारी से मिल कर बीच का कोई रास्ता निकालने जैसे कि नो एंट्री, बाईपास, ओवरब्रिज आदि वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।

व्यापारियों ने यह भी हवाला दिया की इसके पहले भी पूर्व के जिलाधिकारीयो की मौजूदगी में रोड का चौड़ीकरण का प्रस्ताव आया था। उस समय दुकानों के टूटने की संभावना के बाद ही रोड चौड़ीकरण का काम ठन्डे बस्ते में चला गया था। व्यापारियों का कहना है कि आज फिर व्यापारियों की दुकाने तोड़ने की बात की जा रही है जो उनके हित में नही है। व्यापारियों ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन इस समस्या का निदान करे।

जिलाधिकारी से मिलने वालों में राजेन्द्र अग्रवाल, भोले, सुभाष चन्द, ओरी लाल, दुर्गाप्रसाद, रामरतन समेत दर्जनो व्यापारी शामिल रहे।










संबंधित समाचार