महराजगंज: सड़क के चौड़ीकरण से भयभीत कारोबारी जिलाधिकारी से मिले

सड़क के चौड़ीकरण की योजना के कारण नगर के व्यापारियों को अपनी दुकानें टूटने का भारी डर सता रहा है। इसलिए सभी व्यापारियों ने मिलकर जिलाधिकारी से उनको बचाने की गुहार लगायी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2018, 4:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सड़क के चौड़ीकरण की योजना के कारण नगर के व्यापारियों को अपनी दुकानें टूटने का भारी डर सता रहा है। कारोबार तबाह होने की आशंका से भयभीत दर्जनों कारोबारी आज जिलाधिकारी से मिले और समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से नो एंट्री, बाईपास, ओवरब्रिज आदि वैकल्पिक व्यवस्था अपनाकर उन्हें राहत देने की भी मांग की।

 गौरतलब है कि मैन चौराहे पर रोड चौडीकरण का काम हो रहा है, इस कारण कई दुकानों के टूटने की आशंका है। दर्जनों व्यापारी इस कारण प्रभावित हो सकते हैं। इसलिये आज उन्होंने जिलाधिकारी से मिल कर बीच का कोई रास्ता निकालने जैसे कि नो एंट्री, बाईपास, ओवरब्रिज आदि वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।

व्यापारियों ने यह भी हवाला दिया की इसके पहले भी पूर्व के जिलाधिकारीयो की मौजूदगी में रोड का चौड़ीकरण का प्रस्ताव आया था। उस समय दुकानों के टूटने की संभावना के बाद ही रोड चौड़ीकरण का काम ठन्डे बस्ते में चला गया था। व्यापारियों का कहना है कि आज फिर व्यापारियों की दुकाने तोड़ने की बात की जा रही है जो उनके हित में नही है। व्यापारियों ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन इस समस्या का निदान करे।

जिलाधिकारी से मिलने वालों में राजेन्द्र अग्रवाल, भोले, सुभाष चन्द, ओरी लाल, दुर्गाप्रसाद, रामरतन समेत दर्जनो व्यापारी शामिल रहे।

Published : 

No related posts found.