महराजगंज में उग्र शिक्षामित्रों ने किया अर्धनग्न प्रर्दशन
समायोजन करने और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने आज उग्र प्रदर्शन किया। गुस्साये शिक्षामित्रों ने डीएम आफिस के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
महराजगंज: उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों के समायोजन का मामला तूल पकड़ता जा रहा। कई दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने आज प्रदर्शन का तरीका बदला।
सरकार की तरफ से ऐलान किये गये 10 हजार वेतन से गुस्साये शिक्षामित्रों ने डीएम आफिस के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
शिक्षामित्रों ने कहा कि सरकार सभी शिक्षामित्रों का समायोजन करे और उन्हें सहायक अध्यापक बने रहने दिया जाय। इसके अलावा उन्होंने सरकार से समान काम, समान वेतन की मांग की।
शिक्षामित्रों का उग्र प्रदर्शन देखते हुये मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें