महराजगंज: किशोरी को भगा ले गया था गांव का ही युवक, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस, जानिये पूरा मामला
महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में छह लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी क्या है पूरा मामला।
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बीते मंगलवार की सुबह घर से गायब हो गयी थी। इस बात की जानकारी किशोरी की मां ने पुलिस को दी। किशोरी की मां की तहरीर पर गांव के छह लोगों पर बृजमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बात करते हुए किशोरी की मां ने बताया इसी गांव के एक युवक ने मेरी बेटी को बहलाकर फुसलाकर भगा ले गया है। साथ ही आरोपित युवक के परिजनों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है और जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपित आलोक यादव, जनार्दन यादव, राधेश्याम यादव, संतोष यादव, हरेंद्र यादव सहित छह लोगों के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने और दलित उत्पीड़न के तहत केस दर्ज किया गया है।