Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: साधन सहकारी केन्द्र पर धान खरीद की औचक जांच, SDM नौतनवा ने दिया कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश

धान खरीद में भारी अनियमितता पर उप जिलाधिकारी नौतनवा ने जाँचकर संबधित कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश दिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: साधन सहकारी केन्द्र पर धान खरीद की औचक जांच, SDM नौतनवा ने दिया कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश

नौतनना (महराजगंज): विकास खण्ड नौतनवा के अन्तर्गत बैकुंठपुर धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति का उप जिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार द्वारा औचक सत्यापन किया गया जिसमें भारी अनियमितता सामने उजागर हुई।

अभिलेखीय जांच के दौरान पाया गया कि महाराजगंज सदर तहसील के गांव जिसमें चौक ओवरी सोहगौरा केवलापुर कला डूमरभार खखुरिया बरवा राजा हरखोड़ा कुईया कोटा चंद्रपुर बलुआ धरमपुर सुनारी खास बरगदवा राजा खजुरिया के लोगों से खरीद किया गया है जो तहसील सदर के अंतर्गत आता है जहां से साधन सहकारी समिति बैकुंठपुर की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है।

पूजा राइस मिल तहसील सदर महाराजगंज स्थित राइस मील को धान की कुटान हेतु भेजा भी गया है जो कि साधन सहकारी समिति बैकुंठपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूरी पर है। उप जिलाधिकारी नौतनवा द्वारा धान विक्रेता से राइस मिल के कर्मचारी बनकर वार्ता की कड़ी में यह पता चला कि महाराजगंज सदर में स्थित चौक पर अपना धान बेचे थे, न कि बैकुंठपुर सोसायटी पर, इससे स्पष्ट हो जाता है कि केवल कागजी कार्यवाही में ही क्रय-विक्रय हुआ है भौतिक रूप से धान सीधे मिल को ही बेचा गया है।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया संबंधित के विरुद्ध  भ्रष्टाचार और भारी अनियमितता को देखते हुए डिप्टी आर.एम.ओ महराजगंज को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आख्या प्रेषित कर दिया गया है।

Exit mobile version