Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान सुरक्षा को लेकर फरेंदा ब्लॉक का एसडीएम और सीओ ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दिन उपजिलाधिकारी फरेंदा अभय गुप्ता और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने फरेंदा ब्लॉक कार्यालय पर जाकर बनाए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान सुरक्षा को लेकर फरेंदा ब्लॉक का एसडीएम और सीओ ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

महराजगंजः ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दिन उपजिलाधिकारी फरेंदा अभय गुप्ता और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने फरेंदा ब्लॉक कार्यालय पर जाकर बनाए सुरक्षा चक्रों का जायजा लिया। संवेदनशीलता के मद्देनजर और अधिक सजगता बरतने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

इस दौरान बैरीकेडिंग और वाहनों के आवागमन को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि शांति पूर्ण माहौल में मतदान कराए जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

निर्वाचन केंद्र के आसपास 200 मीटर क्षेत्र में एंबुलेंस को छोड़कर अन्य सभी वाहनों और लोगों का आवगमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक कतई नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी-कर्मी कड़ी कार्रवाई का शिकार होगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, इस दौरान फरेंदा कोतवाल गिरिजेश उपाध्याय, चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी, एसआई विशाल सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रहे।

Exit mobile version