

बाल दिवस के मौके पर आयोजित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने शानदार प्रोजेक्ट बनाकर कई लोगों का दिल जीता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: देश के प्रथम राष्ट्रपति जवाहर लाल नेहरू की जंयती पर आयोजित बाल दिवस के मौके पर खरहरवा गाँव में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कई तरह के लुभावने प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कोल्हुई थाना क्षेत्र में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी के मौके पर मुख्य अतिथि, गोरखपुर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ० शुभव गुलाटी रहे। इस प्रदर्शनी में सारे प्रोजेक्ट बच्चों ने अपने हाथों से विद्यालय प्रांगण में ही बनाये तथा बहुत ही अच्छे ढंग से मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत कर उनकी व्याख्या भी की | मुख्य अतिथि ने प्रत्येक कक्षा के सभी बच्चों के प्रोजेक्ट कार्यों का अवलोकन किया।
विद्यालय प्रांगण में छोटे बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जिसमें प्ले ग्रुप से कक्षा 2 के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने समस्त छात्रों व उनके अभिभावकों को दाँतों की सुरक्षा व उनके रोगों से बचाव से भी अवगत कराया।
डा. शुभव ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरणादायक उद्बोधन दिया व जीवन में सही मार्ग चुनकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया| इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डॉ० मीना अधमी, प्रबंधक इं. समीर अधमी, प्रधानाचार्या डॉ० गुंजन अरोरा, समन्वयक अमित अग्रवाल ,अन्य सभी शिक्षक, अभिभावक व खरहरवा गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद इसराइल आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अध्यापक सपना , रिच्चा, अहमद, आशीष, आदर्श,विवेक, बृजेश, महिपाल, ज्योती, वंदना, आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। छात्र रामजीत जायसवाल,कशिश अग्रहरि, अंशिका राय, मंतशा तुफैल, शमाँ परवीन, अभिनव, आकांक्षा, आयशा खान, असकार खान, मोहम्मद असलम खान, कुंवर विश्वजीत सिंह, मेहविश खातून समेत 110 टीम्स ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
No related posts found.