महराजगंज में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की आपील की

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद अंतर्गत थाना ठूठीबारी के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



महराजगंज: लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद अंतर्गत थाना ठूठीबारी के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: निकाय चुनाव में मतदान ने पकड़ी रफ्तार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

इस दौरान बच्चों ने बताया कि मतदान हम सबका अधिकार है। इस अधिकार का प्रयोग सभी बेहतर सरकार चुनने में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें | कड़ी सुरक्षा के बीच महराजगंज में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 65 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

 

मतदान जागरूकता के तहत रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों ने नारा लगाते हुये कहा कि 'आधी रोटी खाएंगे, वोट डालने जायेंगे'। साथ ही लोंगों से मतदान करने का अपील भी किया।










संबंधित समाचार