महराजगंज: कैराना और नूरपुर उपचुनाव में मिली जीत पर सपाइयों ने मनाया जमकर जश्न

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और सपा-रालोद गठबंधन की जीत के बाद यहां सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। पूरी खबर..

Updated : 31 May 2018, 7:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और सपा-रालोद गठबंधन की जीत के बाद जिले के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उपचुनाव में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और एक दूसरे को बधाई दी।

जीत का जश्न मनाते सपा नेता-कार्यकर्ता

 

इस अवसर पर यूपी आवास-विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा 2019 के आम चुनावों से पहले इन उपचुनावों के नतीजे बहुत बड़े संदेश देने वाले है। उन्होंने उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को बधाई देने के साथ ही कैराना-नूरपुर की जनता को भी धन्यवाद दिया।  

उपचुनाव में जीत की के बाद जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता और नेता एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। सपा ने पार्टी की इस जीत को जनता की विजय बताया। सत्ताधारी पार्टी होने के बावजूद भाजपा की इस करारी हार पर सपा ने कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की।

इस मौके पर आवास-विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाई राम लाल यादव, पूर्व जिला महासचिव आमिर खां, डां. एए फारुकी, हुसेंद्र यादव सहित दर्जनों सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Published : 
  • 31 May 2018, 7:00 PM IST

Related News

No related posts found.