महराजगंज: रोहिन नदी ने दिखाया फिर विकराल रूप, संकट से घिरे कई गांव, बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त, देखिये वीडियो

नेपाल से आने वाली रोहन नदी जनपद में एख बार फिरकहर बनकर बहने लगी है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से लोगों का जीवन खतरे में है और बाढ़ के पानी ने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2021, 6:03 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नेपाल से आने वाली रोहन नदी ने एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया है। जिले के नौतनवा तहसील में रोहिन नदी का जलस्तर बढ़ने से सेमरहवा गांव के कई टोले के घरों में पानी घुस गया है और यहां का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों में प्रशासन की कुव्यवस्थाओं से भारी आक्रोश है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नौतनवा तहसील में नेपाल से आने वाली रोहिन नदी का जलस्तर बढ़ जाने से सेमरहवा गांव के भठवा,  बरतानी, चराई टोले के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।  गांव में रास्ता न होने से टोले के लोगों का संपर्क कट गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

चारों तरफ जलमग्न होने के कारण आम आदमी से लेकर बीमार पशुओं की दवा कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चुनावी वादे करने वाले नेता आफत की इस घड़ी में नदारद है। लाख दावे करने वाले प्रशासन के लोग भी संकट की इस घड़ी में गायब नजर आ रहे है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

No related posts found.