महराजगंज में फिर भयावह सड़क हादसा, आठ सवारियों से भरी बोलेरो गड्ढे में गिरी

महराजगंज में फिर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। यहां एक आठ लोगों से भरी तेज गति बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सलूसिव रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2018, 12:21 PM IST

महराजगंज: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल-कप्तानगंज रोड के धरमौली गांव के टोला डुमरी में तेज गति बोलेरो गड्ढ़े में पलट गई। बोलेरो (UP 56 Y 4209) में आठ लोग बैठे हुए थे, जो एक बाइक (UP 56 B 3066) सवार को बचाने के चक्कर में सड़क हादसे का शिकार हो गयी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में फिर सड़क हादसा..युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

घटना के बाद गाड़ी से लोगों को बाहर निकालते पब्लिक

बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने कान में हेडफोन लगाया हुआ था। कप्तानगंज से परतावल की तरफ तेज गति से आती बोलेरो शुमहाटर लिंक रोड से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नही है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: यात्रियों से भरी बस पलटी, मौके पर मचा हाहाकार

बोलेरो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। बोलेरो में लगभग 8 लोग सवार थे। राहगीरों की मदद से सभी को सुरक्षित बोलेरो से बाहर निकाल लिया गया है।

Published : 
  • 19 October 2018, 12:21 PM IST