महराजगंज: छठे चरण का मतदान 12 मई को पूरा होने के बाद बंगाल से लेकर पंजाब तक के चुनावी रण में जिस तरह की बयार बह रही है उसे देखकर नहीं लगता है कि उत्तर प्रदेश में कम उथल-पुथल वाली स्थिति है। न दिन का होश न रात की खबर, नेता धुंआधाार रैलियां कर रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में उनसे बड़ी रैली करने वाली हैं।
कल महराजगंज में विपक्षियों पर गरजेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 16 मई को महराजगंज के जीएसवीएस इंटर कॉलेज में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी। महराजगंज में 19 मई को सातवें चरण मतदान होना है। यहां से कांग्रेस की प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही हैं।
वहीं 16 मई को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महराजगंज के नौतनवा में सुबह 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित कर उम्मीदवार पंकज चौधरी को जिताने की जनता से अपील करेंगे।
17 मई को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह निचलौल के राजा रतनसेन इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह भी भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी को फिर से सांसद बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील जनता से करेंगे।

