महराजगंज: गरीब परिजनों नहीं दिला सके बेटे को मोबाइल, युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, क्षेत्र में सनसनी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। गरीबी के कारण मोबाइन नहीं दिला पाने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवक ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)
युवक ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)


फरेंदा (महराजगंज): आदर्श नगर पंचायत आनंद नगर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां गरीबी के कारण परिजन बेटे को मोबाइल नहीं दिला सके, जिससे नाराज और आहत युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक के वार्ड नंबर-7 गल्ला मंडी के पास मोबाइल न मिलने से नाराज युवक ने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। 

आशुतोष राज पुत्र प्रदीप कुमार परिजनों से मोबाइल खरीदने की जिद पर अड़ा था। वह कक्षा 9 पास करके हाई स्कूल में गया था। परिजनों का कहना था कि कक्षा 10 पास हो जाने के बाद तुम्हारे लिए मोबाइल खरीद दिया जाएगा। मोबाइल नहीं मिलने पर वह परिजनों से काफी नाराज था। 

शुक्रवार की सुबह युवक का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत फरेंदा कोतवाल सतेंद्र कुमार राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार