Site icon Hindi Dynamite News

आज ही के दिन हुआ था बाबरी विध्वंस, चौकस रही महराजगंज पुलिस, नगरों और चौराहों पर डीएम-एसपी ने किया भ्रमण

यूपी के महराजगंज में 6 दिसम्बर को लेकर जनपद पुलिस अलर्ट दिखी। इस दौरान डीएम एसपी ने चौराहों का भ्रमण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आज ही के दिन हुआ था बाबरी विध्वंस, चौकस रही महराजगंज पुलिस, नगरों और चौराहों पर डीएम-एसपी ने किया भ्रमण

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शुक्रवार को परतावल बाजार में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने 06 दिसंबर के दृष्टिगत आज परतावल बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। 06 दिसंबर आज ही के दिन बाबरी विध्वंस हुआ था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 06 दिसंबर के दृष्टिगत सोशल मीडिया आदि पर सतर्क निगाह रखें ताकि किसी भी समुदाय के शरारती तत्वों द्वारा कोई आपत्तिजनक पोस्ट आदि कर सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान न पहुंचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई प्रयास किया जाता है तो अराजक तत्वों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विगत दिनों हुई हिंसा की घटनाओं के दृष्टिगत दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ लगातार संवाद बनाए रखने और मस्जिदों और अन्य धर्मस्थलों के आस–पास आवश्यक पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। मार्च के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version