DN Exclusive: महराजगंज के विजयपुर में चुनावी रंजिश में बवाल के बाद 22 आरोपियों को जेल, कुछ फरार, गांव में दहशत

चौक बाजार के विजयपुर गांव में चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष के बाद दहशत का माहौल है। 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, क्षेत्र में अब भी दहशत का माहौल, दोनों पक्षों ने लोगों ने डाइनामाइट न्यूज से साझा किये तनाव के अनुभव।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2021, 2:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुए बवाल के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पंचायत चुनाव में विजयी व हारे प्रत्याशी के समर्थकों के विवाद के बाद अखाड़ा बने इस गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने से कई लोग घायल हो गये। इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 22 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और इनको जेल भेज दिया गया। अन्य दोषियों की धरपकड़ के लिये पुलिस अभियान जारी है।

गांव में बवाल के बाद पसरे तनाव के बीच डाइनामाइट न्यूज टीम ने विजयपुर गांव का दौरा किया और कई लोगों से मामले को लेकर बातचीत की। गांव में अब भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के चेहरों पर तनाव पसरा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कुछ लोगों ने दावा किया कि मारपीट की घटना के बाद दहशत में आकर कुछ लोग गांव से फरार हो गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विजयी प्रधान रमाकांत जायसवाल व दूसरे पक्ष के हारे हुए प्रधान जयहिन्द चौधरी के बीच चुनाव जीतने के बाद से तू तू मय मय व कहा सुनी चल रहा थी। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले। इससंघर्ष में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

हारे हुए प्रधान जयहिंद चौधरी के घर जाने पर उनके भाई के छोटे लड़के ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा जब वह 7 जून को कोटे की राशन लेने के लिए फिंगर लगाने गए तो मशीन में सर्वर न होने की वजह से मशीन नही चल रहा था। फिंगर लगाने आये विपक्ष के लोगों से उनकी कहासुनी हुई। जिसके बाद उससे मारपीट की गई। उसका बड़ा भाई व परिजन अपनी शिकायत लेकर जब वर्तमान प्रधान के घर गए तो वहां भी उनसे मारपीट की गयी।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में वर्तमान प्रधान रमाकांत चौधरी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे घर पर कोई पुरुष नही था। हम सभी खेत गए थे। तब हारे हुए प्रधान जयहिंद व आकाश लगभग 20 से 25 लड़कों के साथ उनके घर में घुसे और घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे। जिससे डर के घर की महिलाएं अपने अपने कमरे में छुप गयी और अपना दरवाजा बन्द कर लिया।

इसी तरह दोनों पक्षों के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। लेकिन आरोपों के बीच पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद दोनों ही पक्ष के लोग दहशत में है। 

विजयपुर मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा 22 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। कुछ आरोपियों की तलाश जारी है।  

Published : 

No related posts found.