Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने सभी प्रत्याशियों संग थाने में की अहम बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिये चरम पर जारी प्रचार-प्रसार के बीच पुलिस ने आज अचानक चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों संग एक अहम बैठक की, जिसमें कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किये गये। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने सभी प्रत्याशियों संग थाने में की अहम बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश

कोल्हुई (महराजगंज): त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर जारी प्रचार-प्रसार के बीच सोमवार को पुलिस ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों संग एक अहम बैठक की। इस बैठक में सभी प्रत्याशियों को आमंत्रित कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कई नये दिशा-निर्देश भी जारी किये गये। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कोल्हुई थाना में क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों की एक मीटिंग बुलाई। जिसमें सभी प्रत्याशियों ने थाने पर आकर मीटिंग में भाग लिया। कोल्हुई एसओ रामसहाय चौहान के नेतृत्व में मीटिंग में सभी प्रत्याशियों से बातचीत कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के ब्लॉक सदर, वार्ड नंबर 8, मिठौरा तृतीय की जनता के मूड की पड़ताल 

बैठक में शामिल होने के बाद एक प्रत्याशी ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कही पुलिस द्वारा सभी से गांव में शांतिपूर्वक प्रचार प्रसार करने व शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की गई है। प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखने और सीमित संख्या में मौजूद लोगों के साथ प्रचार अभियान चलाने को कहा गया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के सदर ब्लॉक वार्ड नंबर 32 के सतभरिया के ग्रामीणों का मूड और उम्मीदवार के दमखम की पड़ताल 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अमुसार सभी प्रत्याशियों को केवल रात्रि 10 बजे तक ही प्रचार करने को कहा गया है। प्रचार अभियान में एक साथ अधिकतम 5 लोग प्रचार के लिए जनसंपर्क कर सकते है। अगर कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन करता है तो उसके विरूद्ध कानूनी करवाई की जाएगी। किसी भी गांव में अराजकता फैलाने व किसी को डरा धमकाकर वोट मांगने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान बैठक में कई गांवों से आए प्रत्याशियों ने थाने पर अपने गांव की शिकायत भी की। एसओ द्वारा सभी प्रत्याशियों से सहमति लेकर उक्त दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया।

Exit mobile version