महराजगंज की बड़ी खबर: एसपी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ की चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में जनपद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 1 करोड़ की चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में चरस तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में चरस तस्कर


महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में जनपद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की श्यामदेउरवां पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 1 करोड़ की चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 20.500 किलोग्राम चरस बरामद की गई। दोनों अभियुक्त नेपाल के बरघाट से चरस लेकर औरैया जा रहे थे। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बेचू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रामपुरवा थाना कोठीभार और संजीव कुमार पुत्र रामललित निवासी ग्राम गौरा निपनिया थाना कोठीभार महराजगंज के रूप में की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 करोड़ रुपये की चरस के अलावा कुल 1930 रुपये नगद, दो एटीएम कार्ड, तीन अदद मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया गया।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल 13 मार्च को थाना प्रभारी श्यामदेउरवां अपनी टीम व एसओजी प्रभारी मय टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की हीरो पैसन बाईक न. UP 56 AF 7087 से दो व्यक्ति महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जाते दिखे। पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को  रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने गाड़ी की गति तेज कर भागने का प्रयास किया।

बाइक सवारों के भागने पर संदेह के बाद पुलिस बल द्वारा उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपने कंधे में एक काला बैग लटकाया हुआ था तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने एक थैले में कुछ पकड़ रखा था। दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर बाईक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम बेचू पुत्र राजकुमार तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र रामललित बताया। 

पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों के पास से बरामद बैग को नियमानुसार खोलकर चेकिंग/तलाशी ली गयी। अभियुक्त बेचू पुत्र राजकुमार ग्राम रामपुरवा थाना कोठीभार के पास से 9 किलोग्राम चरस तथा संजीव कुमार पुत्र रामललित गौरा निपनिया थाना कोठीभार के पास से 11.500 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। 

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों से बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये है। थाना श्यामदेउरवां पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार