महराजगंज VIDEO: विरोधियों को जेल भेजने की रची थी साजिश, खुद अपने जाल में फंसा शातिर, अपहरण का पर्दाफाश

डीएन ब्यूरो

विरोधियों को जेल भेजने के इरादे से पूर्व प्रधान के कहने पर एक बड़ी साजिश रचने वाला शातिर खुद ही अपने जाल में फंस गया है। पुलिस ने शातिर के इरादे पर पानी फैरते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में शातिर
पुलिस की गिरफ्त में शातिर


महराजगंज: विरोधियों को फंसाने के लिये पूर्व प्रधान के इशारों पर अपने ही अपहरण की साजिश रचने वाला शातिर आखिरकार खुद ही जेल पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी के शातिराना इरादों पर पानी फैरते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने फिल्मी कहानी जैसी साजिश और फर्जी अपहरण की घटना का पर्दाफाश किया।  

यह घटना जिले के पनियारा थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुरवा टोला की है, जहां रहने वाला नरसिंह केवट पुत्र रूपई बीते दिनों घर से गायब हो गया था। इस मामले में गांव के पूर्व प्रधान मोतीचंद द्वारा अपहरण का मुकदमा भी पुलिस के पास पंजीकृत कराया गया। मुकदमे गांव के ही कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया और उन पर अपहरण का आरोप लगाया गया। लेकिन मामले में अचानक नया मोड़ आ गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्कूली बच्चों के अपहरण में फिर बड़ा मोड़, बदमाशों ने नाटकीय तरीके से महिला के दूसरे पति को छोड़ा, चश्मदीद भी आया सामने

मामले में पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो एक मुखबिर से सूचना मिली कि नरसिंह एक ईट भट्ठे पर काम कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त ईट भट्ठे पर छापेमारी कर कथित तौर पर अपहृत नरसिंह को सकुशल बरामद कर लिया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर नरसिंह ने पुलिस का सामने कबूल किया कि पूर्व प्रधान मोतीचंद के बहकावे में आकर वो अपनी मर्जी से यहां आ गया था। साजिश के तहत विरोधियों को फंसाने के लिए अपहरण का झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया, ताकि विरोधियों को जेल भेजा जा सके।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: तीन युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाया, लड़की लापता, जानिये फिर कैसे पहुंचे जेल

मामले में खुलासे के बाद साजिश रचने वाले पूर्व प्रधान मोतीचंद और नरसिंह को झूठा मुकदमा पंजीकृत करवाने समेत संबंधित अपराधों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।










संबंधित समाचार