महराजगंज: निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा

भाजपा छोड़कर सपा ज्वाइन करने वाले निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान पर एक और मुकदमा दर्ज किये जाने की खबर है। इस बार एफआईआर कोठीभार थाने में दर्ज की गयी है और वह भी एससी-एसटी की धाराओं में। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूमतदान के दिन रात में पीड़ित के घर पहुंचकर मारपीट करने का है आरोप

Updated : 22 April 2021, 6:15 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी पीड़ित ढुनमुन की तहरीर पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान सहित चार लोगों पर एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तहरीर में लिखा गया है कि मतदान वाले दिन यानि सोमवार की रात उमेश चौहान, केदार और करुणेश के साथ प्रभुदयाल चौहान उसके घर पहुंच मारपीट और गाली-गलौज की। 

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद प्रभुदयाल ने इसे राजनीतिक षडयंत्र करार दिया। उन्होंने एसपी से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। चौहान का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। कोठीभार पुलिस ने वादी के साथ जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उन्हें वे जानते भी नहीं हैं और तो और वारदात के समय वे गांव में थे ही नहीं।
 

Published : 
  • 22 April 2021, 6:15 PM IST

Related News

No related posts found.