महराजगंज: लक्ष्मीपुर CHC में गर्भवती महिलाओं के लिए ऑपरेशन की सुविधा, जानिये व्यवस्थाओं का पूरा हाल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बॉर्डर क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों पर प्रसव पीड़ित महिलाओं के ऑपरेशन की सुविधाओं को लेकर पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये स्पेशल रिपोर्ट



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जनपद में भारत-नेपाल सीमा के नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर CHC पर डाइनामाइट न्यूज ने गर्भवती महिलाओं के लिए ऑपरेशन की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान यह भी जानने की कोशिश की गई कि आखिर यहां सरकारी व्यवस्था अब कितनी सफल हो सकी है? 

ऑपरेशन की सुविधा
डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर CHC पर इसी साल अप्रैल माह से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई। अप्रैल माह से अब तक यहां 7  ऑरेशन हुए, जिसमें 5 ऑपरेशन सफल रहे जबकि 2 केस को जिला अस्पताल रैफर किया गया।

ऑपरेशन के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ
सीएचसी में ऑपरेशन करने के लिए फ़िलहाल संविदा पर डॉक्टर अमित जैसवाल की नियुक्ति की गई है। डॉक्टर अमित जैसवाल के अलावा अस्पताल में 5 स्टाफ नर्स  कार्यरत है, जिनमे 3 स्थायी और 2 संविदा पर कार्यरत हैं। बाकी जरूरत पड़ने पर डॉक्टर बुलाए जाते हैं। लेकिन CHC में बाल रोग के डॉक्टर उपलब्ध नहीं है।

ऑपरेशन के दौरान ब्लड की उपलब्धता
जानकारी के मुताबिक महिलाओं के ऑपरेशन में यदि कहीं ब्लड की जरुरत पड़ती है तो CHC पर इसकी कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। मरीज को जिला अस्पताल रैफर किया जाता है।

एम्बुलेंस की उपलब्धता
CHÇ मे फ़िलहाल चार एम्बुलेंस उपलब्ध है, जिसमें 2 108 नंबर और 2 102 नंबर के एम्बुलेंस है।

फोटोथेरपी और फिजियोथेरेपी मशीन 
अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध Phototherapy मशीन (पीलिया ठीक करने का) तीन चार माह पहले से उपलब्ध है। जबकि 2 Warmer  मशीन भी उपलब्ध है।

क्या कहते है CHC अधीक्षक
सीएचसी के अधीक्षक वीके शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यहां गर्भवती महिलाओं के लिए ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। अधीक्षक ने बताया कि प्रसव पीड़ित महिलाओं को प्राइवेट अस्पताल मे जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि CHC में ही पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है।










संबंधित समाचार