महराजगंजः लेहड़ा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शिनाख्त नहीं

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना अंतर्गत लेहड़ा रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 7:40 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना अंतर्गत लेहड़ा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से चलकर गोरखपुर की ओर जाने वाली गोमती एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लखनऊ से चलकर गोरखपुर की ओर जाने वाली गोमती एक्सप्रेस सोमवार की दोपहर लेहड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। अचानक ट्रेन  में सफर कर रहा यह व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिर गया। मौके पर ही उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। 
शिनाख्त नहीं
मौके पर पहुंची बृजमनगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव के दाहिने हाथ की कलाई में लिखा था रमेश डान। उसके जेब से कोई भी वस्तु बरामद नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

Published : 
  • 26 August 2024, 7:40 PM IST