हिंदी
दुनिया में इंसानियत की ऐसी मिसालें कम ही देखने को मिलती है, जब कोई व्यक्ति या संस्था लगातार गरीबों के हित में काम करे। लेकिन निष्काम सेवा संस्थान और उसके संचालक स्वामी निष्काम जी महराज इसके अपवाद है..
दुनिया में इंसानियत की ऐसी मिसालें कम ही देखने को मिलती है, जब कोई व्यक्ति या संस्था लगातार गरीबों के हित में काम करे। लेकिन निष्काम सेवा संस्थान और उसके संचालक स्वामी निष्काम जी महराज इसके अपवाद है..
महराजगंज: दुनिया में इंसानियत की ऐसी मिसालें कम ही देखने को मिलती है, जब कोई व्यक्ति या संस्था लगातार गरीबों के हित में काम करे। लेकिन निष्काम सेवा संस्थान और उसके संचालक स्वामी निष्काम जी महराज इसके अपवाद है। स्वामी निष्काम जी महराज अपनी संस्था के जरिये अब तक सैकड़ों गरीब बेटियों की सामूहिक शादियां करा चुके है।
स्वामी निष्काम जी महराज का कहना है कि वह पिछले लगभग 50 सालों से अब तक हजारों गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह करा चुके है। उनका यह संस्थान सन् 1975 से ही लुधियाना पंजाब से लेकर पूरे भारत में कई जगह गरीब व मजलूम बेटियों का सामूहिक विवाह और उसका सारा आयोजन करता है।
महराजगंज के ईस प्रार्थना खजुरिया में भी स्वामी निष्काम जी महराज की संस्था द्वारा सेवक मुरारी लाल की देख-रेख में हाल ही में भव्य समूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमे दर्जनों गरीब हिन्दू व मुस्लिम बेटियों का सामूहिक विवाह कराया गया।
निष्काम सेवा संस्थान के संचालक और निष्काम जी महराज ने बताया कि हमारा यह संस्थान गरीबों और मज़लूमो की सहायता करने के अलावा मानवता और इंसानियत का सन्देश भी देता है।
No related posts found.
No related posts found.