

महराजगंज जनपद के पनियरा थाने क्षेत्र के खुटहा में एक नवविवाहिता का गला काट कर हत्या कर दी गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद के पनियरा थाने क्षेत्र के खुटहा में एक नवविवाहिता की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हत्या की सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला के पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जिसका विरोध करने पर बीती रात पति-पत्नी में कहा सुनी हुई थी।
इस घटना के अगले दिन सुबह यानी मंगलवार सुबह महिला का खून से लथपथ शव उसके घर से बरामद किया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक महिला के ससुराल वालों और पति से पूछताछ शुरू कर दी है।
No related posts found.