

महराजगंज जनपद में दो दिन पहले उपनिबंधक (रजिस्ट्रार) कार्यालय में मारपीट के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मामले में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती का बयान दर्ज कराया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के उपनिबंधक (रजिस्ट्रार) पर दुष्कर्म और मारपीट के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 23 जून को हुई घटना के संबंध में कुशीनगर निवासी युवती की तहरीर पर पुलिस ने रजिस्ट्रार राकेश राम के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब इश मामले में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती का 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया गया है। बयान के बाद अब पुलिस अब साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवती द्वारा उपनिबंधक जो आरोप लगाये गये हैं, पुलिस उन आरोपों से संबंधित सबूतों को जुटाने की दिशा में कार्य कर रही है। आरोपों के सबूत मिलते ही आरोपी रजिस्ट्रार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है।
सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प का बयान
इस पूरे प्रकरण में जब डाइनामाइट न्यूज ने सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प से जानकारी ली तो उनका कहना था कि इस मामले में हमने एफआईआर की कापी सहित रिपोर्ट महानिरीक्षक स्टांप एवं शुल्क पंजीयन लखनऊ को भेज दिया है। अब उनके ऊपर है कि आग क्या विभागीय कार्यवाही होती है।
No related posts found.