SP Kaustubh LIVE: महराजगंज के नये एसपी ने किया कार्यभार ग्रहण, बतायी अपनी प्राथमिकतायें

2015 बैच के आईपीएस डा. कौस्तुभ ने शनिवार को जनपद मुख्यालय पर पहुंच अपनी जीवन में कप्तानी की दूसरी पारी की शुरुआत की। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें क्या होंगी पुलिस अधीक्षक की प्राथमिकतायें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2022, 7:16 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सबकी निगाह इस बात पर है कि नये एसपी किस तरह जिले को चलायेंगे? कैसे जिले में क्राइम को कंट्रोल करेंगे? इन सब बातों पर से कुछ हद तक नये एसपी डा. कौस्तुभ ने पर्दा हटाने की कोशिश की।

नवागत एसपी डा. कौस्तुभ 

नये कप्तान ने सबसे पहले एसपी आफिस में अपना कार्यभार ग्रहण किया फिर मातहतों से मुलाकात की। एसपी का कार्यालय गेट पर एएसपी निवेश कटियार ने पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान नये कप्तान के स्वागत में सभी सीओ भी मौजूद रहे।

नवागत एसपी का एएसपी निवेश कटियार ने किया स्वागत

डा. कौस्तुभ को दूसरी बार किसी जिले की कप्तानी मिली है। इससे पहले ये संतकबीर नगर के एसपी थे। 

पहली बार कार्यालय पहुंचे एसपी को दी गयी सलामी

कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने सामान्य शिष्टाचार के तहत पत्रकारों से मुलाकात की और अपनी बात रखी। 

कार्यभार ग्रहण करते डा. कौस्तुभ

एसपी ने कहा कि जिले में कानून और व्यवस्था को बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बार्डर से जितने भी थाने लगते हैं, उन पर विशेष निगहबानी होगी।

No related posts found.