महराजगंज बड़ी खबर: फरेंदा के नायब तहसीलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सरकारी आवास में मिला शव, जानिये ये अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में फरेंदा तहसील के नायब तहसीलदार की उनके सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पिता की मौत पर रोता बिलखता परिवार
पिता की मौत पर रोता बिलखता परिवार


महराजगंज: फरेंदा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार शत्रुधन राय की संधिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। नायब तहसीलदार के आकस्मिक निधन से पूरे प्रशासनिक महकमे समेत उनके घर-परिवार में शोक की लहर छा गई है।

जिला प्रशासन ने अपने आधिकारिक बयान में फरेंदा के नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय की मौत का कारण हृदयाघात बताया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोरखपुर जिले के कौडीराम क्षेत्र के निवासी नायब तहसीलदार को धानी का चार्ज मिला था और केवल एक वर्ष ही उनकी नौकरी के बचे थे। 

जानकारी के मुताबिक शत्रुधन राय सुबह कार्यालय जाने की तैयारी कर रहे थे। वे फरेंदा तहसील में सरकारी आवास में अकेले रह रहे थे। लेकिन अचानक सरकारी आवास पर उनके मृत होने की खबर सामने आई। मौक़े पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। 

उनके परिजन नायब तहसीलदार के शव को लेकर उनके पैतृक गांव कौडीराम के लिए रवाना हो गये है। 










संबंधित समाचार