महराजगंज: मुस्लिम भाइयों ने पढ़ी अलविदा जुमे की नमाज, शांति और सौहार्द के बीच मांगी अमन-चैन की दुआ, पुलिस रही अलर्ट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आज अलविदा की नमाज पढ़ी गई है। इस मौके पर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। पुलिस भी अलर्ट रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मस्जिद में जुमे नमाज पढते लोग
मस्जिद में जुमे नमाज पढते लोग


महराजगंज: जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में आज लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी। इस मौके पर सभी ने अमन चैन की दुआ मांगी। जुमे (अलविदा) की नमाज को लेकर अलविदा एडवाइजरी जारी होने के कारण मस्जिद के अंदर ही शांतिपूर्ण तरीके से नामाज अदा की गई। इस दौरान पूरे जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। 

जुमे अलविदा की नमाज को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस भी अलर्ट रही और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बागपत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मस्जिद पर लिखे 'जयश्री राम' के नारे, जानिये पुलिस का एक्शन

कोल्हुई समेत कई थाना क्षेत्र में लोगों ने अलविदा की नमाज पढ़ी है। अमन चैन की दुआ भी मांगी है।

इस दौरान शांति व्यस्था कायम करने को लेकर पुलिस सुबह से गस्त पर थी। संबंधित क्षेत्र में शांतिपूर्वक अलविदा की नमाज अदा की गई है। उपद्रवियों से निपटने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा रहा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: युवक को बंधक बनाकर जान से मारने का प्रयास, क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात, दूसरे पक्ष के दो दर्जन आरोपियों पर मुकदमा, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार